Wednesday 15 January 2025 10:03 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

भिलवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में फौजी का भव्य स्वागत: देशभक्ति का अनूठा उदाहरण

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में पंचायत स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता जैन ने ध्वजारोहण किया। मीडिया प्रभारी श्री राजेश हरदेनिया ने बताया की समारोह की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रधानाचार्य श्रीमती  अनिता जैन एवं मुख्य अतिथि श्री राकेश गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि भामाशाह श्री प्रभुलाल जी पटेल, श्री तूफान जी गुर्जर, वार्ड मेंबर श्री गोपाल जी गुर्जर, युवा नेता श्री चिंटू गुप्ता एवम् श्री कपिल गुप्ता, श्री महेश शर्मा संचालक स्वामी विवेकानंद विद्यालय  द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की।

समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत और नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिलवाड़ी में आयोजित समारोह में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय के पूर्व छात्र और भारतीय सेना के जवान श्री लोकेंद्र सिंह (नायक) जो वर्तमान में बिनागुड़ी (पश्चिम बंगाल ) में देश की रक्षा कर रहे हैं का विद्यालय परिवार द्वारा  माल्यार्पण एवम् पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य ने सैनिक के साहस और देशभक्ति की भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे वीर योद्धा समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे सैनिकों के त्याग और समर्पण से सीख लें और अपने जीवन में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को प्राथमिकता दें।

विज्ञापन

इस अवसर पर अतिथियों के करकमलों से पुरस्कार वितरित किए गए।

अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों पर नकद पुरस्कार दिए गए

कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण  के साथ हुआ। सैनिक के स्वागत ने पूरे विद्यालय को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया और यह समारोह सभी के दिलों में एक विशेष छाप छोड़ गया। कार्यक्रम में शाला परिवार के सभी सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close