बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ झालावाड़ में 21अगस्त को बहुजन समाज पार्टी झालावाड़ का भारत बंद में पूर्ण रूप से समर्थन रहा और रेली में शामिल भी हुए। बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव रणजीत सिंह जाटव, जिला अध्यक्ष चंद्र सिंह किराड़, जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी व डालूराम मेघवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा, बसपा नेत्री भारती गौतम,जिला सचिव राम लाल मेघवाल, सचिव सूफी हाफिज जाकिर हुसैन आदि थे।
बंद को सफल बनाने में बीएसपी की ओर से पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार रैगर पूर्व जिला अध्यक्ष राम लाल रैगर, नारायण लाल वर्मा, खानपुर विधान सभा अध्यक्ष धनराज यादव, डग विधानसभा अध्यक्ष विष्णु कुमार मेघवाल, पुरुषोत्तम यादव,सोनू यादव, शेट्टी यादव सुनील यादव गोपाल यादव बंटी यादव, कमल बैरवा, रामनिवास बैरवा आदि कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
झालावाड़ शांतिपूर्वक बंद रहा। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, व्यापारियों और आम जनता का बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट बहुत बहुत आभार प्रकट करती हैं।