मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा नीमच एवं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स सहकारी संस्था मर्यादित नीमच का वार्षिक सम्मेलन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा नीमच एवं मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स सहकारी संस्था मर्यादित नीमच का वार्षिक सम्मेलन नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी पानेरी मनासा रोड पर पेंशनर संघ शाखा अध्यक्ष नीमच श्याम सुंदर बैरागी के अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि के रूप में पेंशनर्स संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष खूबचंद शर्मा मंदसौर संयुक्त पेंशनर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालचंद वर्मा जिला इंटक अध्यक्ष भगत वर्मा जिला पंचायत सदस्य तरुणबाहेती उपस्थित रहे l
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स साख समिति के वार्षिक पत्रक प्रगति पत्र का वचन वचन संस्था अध्यक्ष भूपाल सिंह राठौड़ द्वारा किया गया एवं समिति के सदस्यों को 15% लाभांश का वितरण किया गया एवं मध्य प्रदेश मंडल पेंशनर्स संगठन के द्वारा वर्ष भर में की गतिविधियों के बारे में जानकारी शाखा सचिव सूरजमल आर्य द्वारा प्रदान की गई l
कार्यक्रम को रमेश चंद्र मालवीय सीतामऊ जगमोहन श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव संयुक्त पेंशनर संघ नीमच ए आर जाधव मल्हारगढ़, खूबचंद शर्मा मंदसौर, बालचंद वर्मा, भगत जी वर्मा, तरुण जी बाहेती, बाबूलाल जी आर्य संभागीय अध्यक्ष अजाक्स, रतनलाल जी दूरियां प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश प्रांतीय रेगर महासभा मध्य प्रदेश, किशोर बागड़ी अध्यक्ष पर्यावरण मित्र मंडल नीमच आदि के द्वारा संबोधित किया गया l
कार्यक्रम में 11 सदस्य जिन्होंने 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उनका प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्री फल से स्वागत किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत भूपाल सिंह राठौड़, श्याम सुंदर बैरागी, सूरज मल आर्य, भेरूलाल शर्मा, देवीलाल हाडा, घीसालाल जोशी, फैमिली पेंशनर्स अध्यक्ष श्यामा देवी विश्वकर्मा, सचिव भंवर गुज्जर, प्रेमलता प्रजापति, सुशीला बैरागी, शांति देवी श्रीवास्तव, मंगल दास बैरागी, एफएम पठान, बंसीलाल राठौर, मोहनलाल हर्रा व अकबर शाह, मदनलाल बोरीवाल, चेन राम प्रजापति, किशन जैनवार, चंपालाल गहलोत आदि के द्वारा किया गया l