केंद्रीय सरकार पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला ईकाई अजमेर: स्वतंत्रता दिवस आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (बाबू लाल बरोलिया, अजमेर) l
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी केंद्रीय सरकार पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला ईकाई, अजमेर (पंजी.), के तत्वाधान में 78 वाँ स्वाधीनता दिवस सिंधु भवन, पंचशील नगर में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 9.30 बजे सीताराम मीणा, संरक्षक, आत्माराम, महासचिव तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र सिंह जी रोटेला द्वारा तिरंगा ध्वजारोहण के साथ हुआ।
ध्वजारोहण के पश्चात कार्यक्रम परिसर में ईश वंदना के रूप में गायत्री महामंत्र वाचन के साथ कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया और मंचासीन अतिथियों का पुष्पों से स्वागत किया गया।
सभी साथियों के स्वागत के पश्चात इकाई के एक सक्रिय एवं निष्ठावान साथी इंद्र सिंह, जिनका कि गत 8 अगस्त को हृदयाघात से देवलोक गमन हो गया था, की आत्मा की शांति हेतु साथियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
पांच मिनट विश्रांति पश्चात मनोरंजन की कड़ी में रवि कुमार गर्ग, सोहनलाल जी केहलात, टेक चंद ने देश भक्ति गीत जबकि बाबूलाल बारोलिया ने अपनी देशभक्ति कविता आदि रचनाओं से सभी का भरपूर मनोरंजन किया एवम् सभी साथियों ने अल्पाहार का आनंद उठाया।
इसी के साथ आत्माराम महासचिव, बाबूलाल बारोलिया, डी.के. त्रिपाठी, नरेंद्रसिंह रोटेला एवं सीताराम जी मीणा द्वारा संगठन की गतिविधियों एवं अन्य विषयों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
महासचिव महोदय ने संगठन के आयोजित होने वाली आगामी आम सभा सह चुनाव कार्यक्रम एवं स्मारिका प्रकाशन पर अपने विस्तृत विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से अपील की। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार बालचंदानी ने किया। अंत में राष्ट्र गान और ग्रुप फोटो के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।