समता सैनिक दल का 100वां स्थापना दिवस समारोह नई दिल्ली में धूमधाम से मनाया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l संविधान निर्माता बाबा सहाब डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी द्वारा स्थापित, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित समता सैनिक दल का 100वां स्थापना दिवस समारोह, माननीय श्री ए.आर.जोशी जी, राष्ट्रीय मुख्य सचेतक, माननीय श्री उम्मेद सिंह गौतम जी, राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक, के नेतृत्व में आगामी 23-24, सितम्बर 2024, को अंबेडकर भवन, रानी झांसी रोड, नई दिल्ली में धूमधाम से मनाया जायेगा.
समता सैनिक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संविधान निर्माता बाबा सहाब डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी द्वारा स्थापित, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित समता सैनिक दल का 100वां स्थापना दिवस समारोह, माननीय श्री ए.आर.जोशी जी, राष्ट्रीय मुख्य सचेतक, माननीय श्री उम्मेद सिंह गौतम जी, राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक, के नेतृत्व में आगामी 23,24, सितम्बर 2024, को अंबेडकर भवन, रानी झांसी रोड, नई दिल्ली में धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमे दल के सभी माननीय सचेतक, माननीय सलाहकार, माननीय संरक्षक, एवम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त माननीय पदाधिकारी, देश के समस्त माननीय प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पधाधिकारी, समस्त जिलाअध्यक्ष, समस्त कार्यकारिणी,ब्लॉकअध्यक्ष, सहित समाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, मीडिया, कवि, साहित्यकार, एवम बाबा सहाब के विचारो को आत्मसात करने वाले गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम की रुपरेखा :-
- दिनांक 23/9/2024, समय सायंकाल 5 बजे से महा संघायन की बैठक,
- दिनांक,24/9/2024, को मुख्य समारोह आयोजित
राकेश कुमार वर्मा ने समता सैनिक दल के सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध किया है कि आप सभी इस समारोह में ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर बाबा सहाब के विचारो और मिशन को गति प्रदान कर अनुग्रहित करे.