डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर के तत्वावधान में 22वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया,
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (प स ) l डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 15 सितम्बर 2024 रविवार को प्रातः 11.00 बजे 22 वां प्रतिभा ( शिक्षा ) सम्मान समारोह सियाम ऑडोटोरियम , राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में किया गया, जिसमें कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा में 85.00 % अंक प्राप्त व स्नातक स्नातकोत्तर एम बी ए ,किसी विषयों कला, के क्षेत्र में (भूगोल, इतिहास,राज विज्ञान, अर्थ शास्त्र, संस्कृत, संगीत, नृत्य, वादन ) वाणिज्य,बी एस सी, सी ए, एम बी बी एस, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, कृषि विज्ञान,, विधि, सी ए , पत्रकारिता जर्नलिस्ट, इत्यादि में 75.00% अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं तथा संघ लोकसेवा आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित आइ ए एस एवं समकक्ष सेवा,आर ए एस समकक्ष सेवा में चयनित, चिकित्सा सेवा अभियांत्रिकी सेवा व अन्य समकक्ष सेवा में चयनित छात्रों का व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राजस्थान के सभी जिलों से लगभग 350 प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।
इस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल शर्मा (विधायक सिविल लाइन विधान सभा) एवं राम सहाय वर्मा (विधायक निवाई पीपलू विधानसभा) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार गोठवाल पूर्व राजस्थान पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ एस. एन. धौलपुरिया संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर , दिनेश कुमार उज्जैनिया अधीक्षण अभियंता केंद्रीय लोक निर्माण विभाग नई दिल्ली, बाबूलाल खामोखरिया मुख्य प्रबंधक राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, इटावा, जिला कोटा, हनुमान सहाय “सिरसी” प्रदेश अध्यक्ष एनयूबीसी तथा राम किशोर रेगर राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय रेगर महासभा, अशोक कुमार वर्मा “अधिवक्ता” राजस्थान उच्च न्यायालय, कैलाश चंद् रेगर मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक, जयपुर राम किशोर बिलोनिया प्रमुख समाजसेवी एवं ठेकेदार कॉन्टैक्टर नगर निगम जयपुर , महेंद्र कुमार बेरवा पूर्व मुख्य अभियंता नगर निगम कोटा, हरी चंद पूर्व मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, डी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी राजस्थान जयपुर, अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की ।
सभी प्रतिभागीयो को संस्था की और से सम्मान पत्र, मेडल व दुपट्टा देकर सम्मान किया गया,आये हुये अतिथियों का शाल् व माला पहना कर एव अभिनन्दन पत्र देकर सादर स्वागत किया गया।
कार्यकर्म की शुरूआत बाबा साहेब के चित्र पर माला व दीप प्रज्ज्वलित कर, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के सभी अतिथियों ने आए हुए सभी बच्चों का होसला अफजाई की गई, और बाबा साहब के सिद्धांत पर चलने के लिए तथा राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा (सिविल लाइन विधायक) महोदय ने यह भी कहा जब भी कोई कार्यक्रम आयोजित करें तो मेरे भागीदारी सुनिश्चित करें, राम सहाय वर्मा ने अनुशासन में रहने व कड़ी मेहनत करने के लिए जोर दिया, अंत में संस्था के महासचिव श्री महेश गठारिया ने धन्यवाद देकर कार्य कर्म का समापन किया।