युवा अशोक तंवर को पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने व लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजनीति की पाठशाला के तत्वाधान में देश के युवा उद्यमियों को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित करने हेतु 26 सितंबर 2024 को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में यंग एंटरप्रेन्योर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
राजनीति की पाठशाला द्वारा आयोजित यंग एंटरप्रेन्योर कॉन्क्लेव के दौरान युवा अशोक तंवर को पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने व लोगों को जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया। तंवर के सम्मानित होने पर परिजनों, मित्रो व शुभचिंतको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पर्यावरण प्रेमी के रूप में सम्मानित होने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वॉर्मिंग के विषय को लेकर चिंतित है और इस समस्या का समाधान कैसे हो इस पर मंथन कर रहा हैं। ऐसे में हम सभी की जवाबदेही भी बढ़ गयी है। इसलिए हम सभी को विशेष अवसरों जैसे जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ पर अपने रिश्तेदारों और मित्रो के साथ पौधारोपण करना चाहिए। समाज के लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक करने की जरूरत है, क्योंकि वनो के संरक्षण से ही पर्यावरण की सुरक्षा होगी, तभी इस धरती पर जीवन का वजूद बचेगा।
उल्लेखनीय है कि अशोक तंवर सामाजिक हितार्थ कई कई सामाजिक संगठनों से जुड़ कर समाज को एक नई दिशा देकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में इनका अहम योगदान रहा है। दिल्ली में पार्को और सड़क किनारे अपने साथियों के साथ लगातार पौधारोपण कर रहे हैं।