जिज्ञासा रैगर ने चाइना में आयोजित रोइंग जूनियर एशिया चैंपियनशिप में भाग लिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l खेल मानचित्र पर रैगर समाज की खिलाडी बेटियां विभिन्न खेलो में अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर देश का और रैगर समाज का नाम रोशन कर रही हैं। अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के नीमच से होनहार बेटी जिज्ञासा रैगर सुपुत्री गोपाल जी खटनावलिया ने रोइंग जूनियर एशिया चैंपियनशिप के लिए हैदराबाद में 1 महीने की ट्रेनिंग के बाद चाइना में आयोजित 11 से 15 सितम्बर तक रोइंग जूनियर एशिया चैंपियनशिप में सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंचकर भारत की ओर प्रदर्शन करते हुए उनकी टीम चौथे स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि जिज्ञासा रैगर ने पिछले साल 2023 में प्रदेश स्तर से खेल कर चंडीगढ़ से जूनियर नेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया और उज्जैन संभाग से खेल कर प्रथम स्थान पर तीन गोल्ड मेडल जीतकर संभाग का नाम रोशन किया और 2022 में जूनियर नेशनल जिला स्तर से खेल कर तीसरे स्थान पर एक कांस्य पदक जीत कर नीमच जिले का नाम रोशन किया।
कुमारी जिज्ञासा रेगर पिछले दो तीन वर्षो से भारत में खेल कर बेहतर प्रदर्शन करती रही है। अब प्रथम बार विदेश की धरती पर भारत के लिए खेल कर अपना और रैगर समाज का नाम जोड़ा है और अपने माता-पिता, परिवार व राज्य तथा जिले का नाम रोशन किया है।