स्ट्रीट फूड (फास्ट फूड) के ठेले वालों को डस्टबिन वितरण किए गए
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l नगरपरिषद झालावाड द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत थीम स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता के तहत दिनांक 29.09.2024 को भवानी क्लब पार्क के बाहर स्वच्छ फूड स्ट्रीट की गतिविधि करवाई गई। जिसके तहत पार्क के बाहर लगे स्ट्रीट फूड (फास्ट फूड) के ठेले वालों को स्वच्छता रखने हेतु पाबंद किया गया एवं कचरा एकत्रित कर कचरा गाड़ी में डालने के लिए डस्टबिन वितरण किए गए। नगरपरिषद झालावाड अधिकारी कर्मचारी, नगरपरिषद झालावाड कि सहयोगी संस्था ईगो लाइफ इंदौर के सदस्य उपस्थित रहे।
उक्त स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगरपरिषद झालावाड़ द्वारा आज दिनांक 30.09.2024 तक श्रमदान कार्यक्रम, स्वछता रैली, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम, संचारी रोगों से बचाव हेतु फॉगिंग, शहर के नागरिकों को स्वच्छता ऐप डाउनलोड एवं जानकारी, स्कूलों में स्वच्छता के आधार पर निबंध लेखन, रंगोली, चित्रकला, कचरे से कला, स्वच्छता क्विज आदि प्रतियोगिताएं, स्ट्रीट फूड के ठेले वालों को डस्टबिन वितरण और स्वतंत्रता वीरों एवं शाहिद सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई एवं सम्मान आदि के कार्य संपादित कर दिए गए है।