Friday 04 April 2025 8:13 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड 20 दिसंबर शुक्रवार को, प्रेस क्लब की ओर से जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह,कार्यक्रम का आयोजन  होटल कृष्णा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं गणेश वंदना के साथ की गई।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जनसत्ता और नवभारत टाइम्स सहित कई मीडिया संस्थानों में संपादन-लेखन कर चुके वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम पंचौली थे। उन्होंने जिले भर से आए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी से पूर्व गणेश शंकर विद्यार्थी, महात्मा गांधी, भगत सिंह, लोकमान्य तिलक जैसे कई क्रांतिकारियों ने अखबार को अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का हथियार बनाया। उस समय कितनी चुनौतियां पत्रकारों के सामने थी। लेकिन देश को आजाद हुए 75 साल से अधिक होने के बाद भी मीडिया के सामने चुनौतियां कम नहीं हुई है। आज चुनौतियां नए रूप में हमारे सामने है। इनसे निपटने के लिए हम सबको हमेशा नई जानकारियों के साथ नई तकनीक से अपडेट रहना होगा। राजनीति और प्रशासन के साथ कितना-घुलना मिलना है इसकी भी सीमारेखा मीडियाकर्मी को ही तय करनी है। यही सीमारेखा आपको पत्रकार के रूप में सम्मान दिलाएगी। जब सीमा रेखाएं समाप्त होती है तो आपकी पहचान अन्य रूपों में होने लगती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड ने मीडिया की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार के पास हजारों लोगों का नेटवर्क है। लेकिन इसके बावजूद सूचनाएं और आलोचना के लिए प्रशासन मीडिया और पत्रकारों पर निर्भर है। सकारात्मक समाचार उत्साहवर्धन करते हैं लेकिन नकारात्मक समाचार भी जरूरी है। सत्य से साक्षात्कार करने के लिए नकारात्मक समाचार का प्रकाशन आवश्यक है तो लोकतंत्र के लिए फायदेमंद ही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि मीडिया घटनाओं के पीछे जाकर मानवीय संवेदनाओं वाली स्टोरी निकालकर लाता है तो लोगों को अपराध और घटनाओं के पीछे छिपे मनोवैज्ञानिक तथ्यों से साक्षात्कार होता है। ऐसे समाचार और ऐसी रिपोर्टिंग समाज का वास्तविका रूप से प्रबोधन करती है।

कार्यक्रम के दौरान दूरदर्शन की पूर्व समाचार वाचिका और आकाशवाणी उद्घोषिका नीलिमा शर्मा ने प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुप्रिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे।   क्लब के अध्यक्ष बलबहादुर सिंह हाडा, महासचिव आरिफ मंसूरी, कोषाध्यक्ष रियाज खान से कार्यक्रम को संबोधित किया।

मंच का संचालन प्रद्युमन शर्मा ने किया। इस दौरान जिले भर से आए पत्रकारों को उनकी लेखनी के लिए प्रेस क्लब की ओर से शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close