भिखारी ठाकुर साहित्य _ कला सम्मान

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कोलकाता (प. बंगाल), प्रगति शोध फाउंडेशन एवं भोजपुरी साहित्य विकास मंच के संयुक्त बैनर तले रविंद्र भवन , रिसड़ा , कोलकाता ( प. बंगाल ) अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जिला वैशाली ,बिहार के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को भिखारी ठाकुर साहित्य _कला सम्मान से सम्मानित किया गया। कोलकाता के इस प्रेक्षागृह में 14दिसंबर 2024 तथा 15 दिसंबर को आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत डॉ . सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने भोजपुरी भाषा में “सत्ता ” नाटक को एकल अभिनय के रूप में मंचित किया साथ ही भिखारी ठाकुर के नाटक बिदेसिया में नाच शैली एवं जात्रा शैली का महत्व पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में साहित्यकार विजय किशोर पांडेय (नेपाल), प्रो. विवेक मणि त्रिपाठी (क्वांग तोंग विश्वविद्यालय,चीन) आचार्य राजेंद्र राय मिसिर (मॉरीशस) आदि मौजूद थे।
सम्मानित होने पर डॉ. सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को विनोद यादव, प्रकाश प्रियांशु एवं अनामिका सिंह (कोलकाता), आरती देवी (जम्मू_कश्मीर), सुधांशु बाला साहू (उड़ीसा ), पूर्णिमा मित्रा (राजस्थान), चौहान शुभांगी मगन सिंह ( महाराष्ट्र), डॉ. राम दुलार सिंह पराया, राम निवास द्विवेदी (उत्तर प्रदेश), स्वाति जाजू , डॉ. मंत राम यादव ( छत्तीसगढ़ ) श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (ग्वालियर) डॉ. ध्रुव कुमार , डॉ. अनिल रश्मि (पटना), अखौरी चंद्रशेखर, प्रो. हरि नारायण सिंह हरि, डॉ.अश्विनी कुमार आलोक, डॉ. शिव बालक राय प्रभाकर, डॉ. नंदू दास,मनोज भूषण,रविन्द्र कुमार रतन , विश्वजीत कुमार,सुधाकर कांत चक्रवर्ती एवं उमेश कुमार निराला (हाजीपुर) ने बधाई दी।