युवा कांग्रेस ने किया पोस्टर का विमोचन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान युवा कांग्रेस के तत्वाधान में 21 दिसंबर को जयपुर में होने वाले “युवाओं को रोजगार दो नशा नहीं” को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को लेकर बगरू विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस के प्रदेश एकुजेटिव मेम्बर युवराज मुण्डोतिया के द्वारा समीक्षा बैठक आयोजन करने के साथ “नौकरी दो नशा नहीं” महासंग्राम पोस्टर का विमोचन किया गया l
प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया जी के निर्देश अनुसार कार्यक्रम की समीक्षा की गई और पोस्टर विमोचन में प्रेदेश ऐक्युजेकव मेम्बर युवराज मुण्डोतिया, जिला उपाध्यक्ष दिव्या कराडिया, जिला महासचिव दिनेश परेवा चन्द्र प्रकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l