बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में फूतला फूंक, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़, सदन में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में झालावाड़ 23 दिसंबर को भीम आर्मी एवं सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का फूतला फूंक राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
देश में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में भीम आर्मी व सामाजिक संगठन ने अंबेडकर सर्किल बस स्टैंड से रैली निकाल कर मिनी सचिवालय पर फुतला फूंक व प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया संसद में संविधान के 75 वर्ष होने पर सदन में संविधान पर जो चर्चा चल रही थी,इस दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब पर अशोभनीय टिप्पणी की हे,जिसकी भीम आर्मी निन्दा करती है। ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी ने गृहमंत्री को लोकसभा से निष्कासित कर उन पर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विक्रम दसोरिया,उपाध्यक्षगोपाल मेघवाल,हरिसिंह,महासचिव रामलखन,शिवराज रैगर,फूलचंद बैरवा,धनीराम समर्थ,कैलाश चंद यादव,छीतर लाल बैरवा, सुमित कुमार बौद्ध,राधेश्याम चंदोलिया, राजकुमार पथिक, मुनीश मीना,सत्तू मीना,राजेश कुमार भील, खानपुर विधानसभा प्रभारी मुकेश बैरवा, खा. तह. अध्यक्ष रघुराज वर्मा, मनोहर थाना तह.अध्यक्ष मूलचंद बैरवा, सुनेल तह. अध्यक्ष रणजीत वर्मा,गंगधार तह.प्रभारी गोपाल मेहर, बकानी तह.अध्यक्ष राहुल वर्मा, राजेश कुमार,मनोज ,बनवारी वर्मा,शंकर लाल,दयाराम,लालचंद रतलाई, कालूलाल, करण सिंह,सुरेश मेघवाल,राजूलाल,राहुल मेहर बिशनिया,पंकज वर्मा न अध्यक्ष, कुलदीप, पवन, अनिल मेहर,राहुल,राजेश मेहरा,दिनेश, राम लाल, कमल, राधेश्याम,तिलक आदि अंबेडकर विचारधारा के लोग मौजूद रहे।