संसद में बाबा साहब पर अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में समता सैनिक दल द्वारा दौसा में कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दिया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भारतीय संविधान निर्माता बाबा सहाब डॉ.बी.आर. अंबेडकर जी पर देश के संसद भवन में अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में मंगलवार 24 दिसंबर को दौसा जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया गया l महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर माननीय देवेंद्र कुमार को सौंपा गया, जिसमे अमित शाह को तत्काल पद से त्याग पत्र की मांग की गई l
राकेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,समता सैनिक दल, राजस्थान से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर सांसद मुरारी लाल मीना, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, विधायक माननीय डी.सी.बैरवा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला, पूर्व विधायक जी.आर. खटाना, समता सैनिक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा,सहित बाबा सहाब से सम्बन्धित दलित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधिगणों, जिला प्रमुख, प्रधान, आदि ने अमित शाह मुर्दाबाद, BJP,RSS हाय हाय के नारे लगाए गए, एवम केंद्र सरकार की दलित विरोधी मानसिकता और संविधान के विपरीत कार्य का खुलकर विरोध किया गया l
अंत में माननीय देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर माननीय देवेंद्र कुमार को सौंपा गया, जिसमे अमित शाह को तत्काल पद से त्याग पत्र की मांग एवं देश से बाबा सहाब के अपमान के लिए माफी मांगने की मांग की गई l