Monday 17 February 2025 10:56 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

अखिल भारतीय रेगर पंचायत मसूदा परगणा के धन्नालाल जी मुनोत अध्यक्ष मनोनीत, विधायक का स्वागत सत्कार

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (सुखदेव आरटिया) l अखिल भारतीय रेगर पंचायत मसूदा परगणा के 63 गांवो की एक आम बैठक बुधवार दिनांक 25 दिसंबर 2024 को मसूदा के गंगा भवन में रखी गई। जिसमें सर्व सम्मति से 3 वर्ष बाद पुनः नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मसूदा के क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह जी कानावत का साफा बंधाकर, पुष्पहार पहनाकर के स्वागत सत्कार किया गया।

आम बैठक में अध्यक्ष पद पर धन्नालाल जी मुनोत श्योपुरा ,उपाध्यक्ष रायमल जी सुंकरिया नीति नगर,चांदमल जी बोकोलिया मसूदा,सचिव रामदेव जी बोकोलिया सतावड़िया, कोषाध्यक्ष देवी लाल जी तगाया जालिया सेकंड, महामंत्री दीपक जी नवाल सथाना,अंकेक्षक ऑडिटर सूरजमल जी मौर्य मसूदा, बाबूलाल जी बोकोलिया देवी सागर, संरक्षक रतनलाल जी मुनोत मुरायला, रामगोपाल जी मौर्य शिकराणी, राजमल जी सुकरिया लोरड़ी, नारायण जी सुवासिया नंदवाड़ा को मनोनीत किया गया। 63 गांवो में से एक-एक कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गये।

नव मनोनीत सदस्यों को निवर्तमान अध्यक्ष रामगोपाल जी मौर्य ने समाज सेवा और पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। बैठक में अध्यक्ष ने उद्बोधन में समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करने आपसी सामंजस्य से समाज की समस्याओं और प्रकरणों के निस्तारण का आश्वासन दिया। आम सभा में मसूदा क्षेत्र के लगभग 500 से अधिक समाज प्रेमियों ने भाग लिया, और अंत में स्नेह भोज का आनंद लिया।

मसूदा परगना ने किया विधायक वीरेंद्र सिंह जी कानावत का सम्मान

आमसभा में मसूदा के क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह जी कानावत का साफा बंधाकर, पुष्पहार पहनाकर के, अध्यक्ष धन्नालाल जी सहित अन्य गणमान्य समाजसेवियों ने स्वागत सत्कार किया। विधायक महोदय ने गंगा भवन परिसर में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। समाज के कार्य हेतु हरदम तैयार रहने का आश्वासन दिया।

आम सभा में फुलिया कला धानेश्वर ब्रांच अध्यक्ष रामस्वरूप जी जलूथरिया और सचिव बंसीलाल जी उदेनिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close