Wednesday 08 January 2025 3:01 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

रेगर समाज ने आपसी समझाइस से निपटाए सामाजिक प्रकरण

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (सुखदेव आरटिया) l रेगर समाज सेवा समिति ब्रांच धानेश्वर, फुलिया कला जिला भीलवाड़ा की बैठक दिनांक 5 जनवरी 2025 को रतनलाल आरटिया अध्यापक सांगरिया की अध्यक्षता में संत बब्लेश्वर आश्रम फुलिया कला में रखी गई। मुख्य अतिथि ब्यावर जिले के मसूदा परगना के अध्यक्ष धन्नालाल मुनोत रहे। विशिष्ट अतिथि रतनलाल मुंडेतिया शाहपुरा, रामगोपाल मौर्य शिखराणी, सूरजमल मौर्य मसूदा, देवीलाल तगाया जालिया सेकंड, देवीलाल नींदरिया शाहपुरा छात्रावास अध्यक्ष, गणपत लाल तुनगरिया गुलाबपुरा ब्रांच अध्यक्ष, सुखदेव उज्जैनिया पूर्व गुलाबपुरा छात्रावास अध्यक्ष, रणजीत निन्दरिया गढ गहूंली माता  ब्रांच अध्यक्ष, रतनलाल शेरसिया चलाणिया ब्रांच अध्यक्ष ,सुखदेव आरटिया बिजयनगर छात्रावास महामंत्रीविशिष्ट अतिथि रहे।

 हाई कोर्ट से भी बड़ी रेगर समाज की कोर्ट

बैठक में पारिवारिक, सामाजिक प्रकरणों को दोनों पार्टियों मे आपसी समझाइश करके निस्तारित करके यह साबित कर दिया कि रेगर समाज की कोर्ट हाई कोर्ट से भी बड़ी है। जो बिना वकील बिना न्यायाधीश के प्रकरणों का समझाइस करके निस्तारण किया हैं।

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव

बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य गणपत लाल तुनगरिया ने अनिवार्य शिक्षा और बालक- बालिका को समान रूप से शिक्षा के अवसर प्रदान करने पर और समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन करने पर जोर दिया।बंसीलाल उदेनिया ने मृत्यु भोज जैसी कुप्रधा को बंद करने और इससे होने वाले नुकसान पर विचार व्यक्त किये। गत वर्ष के आय व्यय का  हिसाब संस्था के पूर्व कोषाध्यक्ष बीरमलाल डडवाडिया ने प्रस्तुत किया। जिस पर आमसभा ने संतुष्टि प्रदान की।

 मसूदा जिला ब्यावर परगना की नवगठित कार्यकारिणी का किया सम्मान

आमसभा में 25 दिसंबर 2024 को नवगठित मसूदा परगना की कार्यकारिणी को भी आमंत्रित किया और तिलक, माला, साफा बंधा कर सचिव बंसीलाल उदेणिया,कोषाध्यक्ष मेवालाल जगरवाल,गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया। आए हुए सभी अतिथियों का, समाज प्रेमियों का धानेश्वर ब्रांच के अध्यक्ष रामस्वरूप जलूथरिया ने आभार व्यक्त कियाऔर धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close