प्रतिबंधित चाईनीज मांझे को लेकर नगरपरिषद झालावाड़ द्वारा छापे मारी की गई।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l कार्यालय नगरपरिषद झालावाड़ (राज.) आज दिनांक 07.01.2025 मंगलवार को श्रीमान जिला कलक्टर महोदय, झालावाड़ के निर्देशानुसार नगरपरिषद झालावाड़ द्वारा शहर में अवैध रूप से बेचे जा रहे प्रति बंधित चाईनीज मांझे को लेकर मंगलपुरा, पुरानी जेल रोड, कुम्हार मोहल्ला….आदि दुकानदारों से चाईनीज मांझे की छापे मारी की गई।
आयुक्त श्री नरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में नगरपरिषद झालावाड़ की टीम द्वारा शहर में पतंग डोर विक्रकेताओं की दुकानों पर जाकरर चाईनीज मांझे की तलाशी एवं छापे मारी की गई, परन्तु आज भी इस कार्यवाही में टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई पर आगे भी हर रोज ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, यदि कोई विक्रेता चाईनीज मांझा बेचते पाया गया तो चाईनीज मांझे को जब्त कर नियमानुसार जुर्माना पर उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उक्त कार्यवाही नगर परिषद निरीक्षक एवं अति.प्रभारी चन्द्रशेखर, अपनी समस्त टीम के साथ मौजूद रहे।
उक्त कार्यवाही के साथ ही क्षेत्र के सभी पतंग विक्रेताओं से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति चाइनीज मांझा न बेचे, इससे सभी आम जन पशु पंछियों को भी जान का खतरा है l पूर्व में भी इसके कारण कई घटनाएं हो चुकी है l
आज की इस कार्यवाही में निरीक्षक चंद्र शेखर , परिषद सुरक्षा जवान तंवर सिंह, बृजेश कुमार, लखन संगत, चालक मनोज कुमार अनिल पुष्पद आदि मौजूद रहे l