Wednesday 08 January 2025 9:38 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर को रतनगढ़ के अभिनन्दन समारोह में सर्व समाज के गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कंबोडिया में हाल ही में संपन्न हुए इंटरनेशनल पैरा थ्रो बॉल मैच सीरीज 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल जीतने वाली ममता रैगर के अपने पैतृक शहर रतनगढ़ आगमन पर सर्व समाज व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया l बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा से बैंड बाजो के साथ फूलो से सजी खुली जीप में सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर को भव्य जुलूस के रूप में  नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैगर समाज भवन पहुंची l स्वागत जुलूस का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया गया।

सोमवार 6 जनवरी 2025 को रतनगढ़ को गौरवान्वित करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर के अभिनन्दन हेतु सर्व समाज के उत्साहित गणमान्य वरिष्ठ नागरिक बाबा साहेब डॉ. भीमराव जीअंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हुए l राजस्थान के रतनगढ़ की सुप्रसिद्ध होनहार लाड़ली बेटी, अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव जीअंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, नमन कर गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद प्राप्त किया l

सर्व समाज के गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने फूलो से सजी खुली जीप में होनहार लाड़ली बेटी ममता रैगर को सवार किया और गौरवान्वित सभी गणमान्य वरिष्ठ नागरिक जीप के साथ जुलुस के रूप में चल रहे थे। शहर रतनगढ़ के लोग छोटी सी बिटिया की इस उपलब्धि की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे।

जुलूस के मार्ग में सर्वप्रथम तालवाले बालाजी व श्याम बाबा के मंदिर पर पहुंचकर दर्शन किए जहां पुजारी परिवार व भक्त मंडल ने उनका दुपट्टा पहनाकर व चित्र देकर अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् रामचंद्र मंदिर; गनेड़ीवाल मंदिर के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दुर्गावाहिनी की बहनों और राधा माधव भक्त मंडली ने प्रतीक चिह्न भेट कर आशीर्वाद प्रदान किया तथा पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया।

स्वागत जुलुस के दौरान स्वागत का क्रम जारी रहा विभिन्न स्थानों पर विश्व हिन्दू परिषद, वेद विद्यालय, खांडल विप्र मंडल, भारत विकास परिषद, नामदेव समाज सेवा समिति, महाकाल मंदिर परिवार, गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति आदि ने ममता रैगर को फूलो की माला पहना कर और पुष्प वर्षा द्वारा शानदार स्वागत किया। रतनगढ़ को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि की सभी नगरवासियों ने मुक्त कंठ से सराहना की l

स्वागत जुलुस रैगर समाज भवन पहुंचकर सर्व समाज द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार अभिनन्दन समारोह में तब्दील हो गया l मंच पर अखिल भारतीय रैगर समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद बाकोलिया, रैगर समाज के राष्ट्रीय महासचिव मनोहर लाल बाकोलिया, किशनाराम गहनोलिया, ख्यालीराम सेवलिया, गजानंद खेड़ीवाल, वेद प्रकाश वाल्मीकि, फकीरचंद दानोदिया, दौलतराम दायमा, राजकुमार महर्षि, वासुदेव चाकलान, पप्पूराम रैगर आदि मंचस्थ अतिथि रहे।

रतनगढ़ को गौरवान्वित करने वाली सुप्रसिद्ध पेरा थ्रो बॉल खिलाडी अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ममता रैगर के अभिनन्दन समारोह में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, खटीक समाज, अंबेडकर बौद्धिक मंच, रैगर बौद्धिक मंच, भारत विकास परिषद् , राजस्थान पेंशनर समाज, गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज, खांडल विप्र मंडल, वाल्मीकि विकास समिति, सैन समाज सेवा समिति, लायंस क्लब वेस्ट, लायंस क्लब प्रेरणा, नामदेव समाज सेवा समिति, गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति, सारस्वत समाज, दाधीच समाज सेवा समिति, स्वर्णकार समाज, सांसी समाज, रांकावत समाज सेवा समिति, अग्रवाल सेवा समिति, सैनी समाज, प्रजापति समाज, पारीक समाज, माहेश्वरी समाज, जांगिड़ समाज, भार्गव समाज एवं अनेकों निजी प्रतिष्ठानों द्वारा भी माला पहनाकर व प्रतीक चिह्न भेट कर नागरिक अभिनंदन किया।

रैगर समाज अध्यक्ष छीतरमल गाड़गिल, ओम प्रकाश गाड़गिल, हंसराज खेड़ीवाल, मुरलीधर गाड़गिल, लालचंद बंशीवाल एवं सुरेन्द्र गाड़गिल ने सर्व रैगर समाज की तरफ से सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर पिंगोलिया ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close