तंवर परिवार द्वारा स्व. श्रीमति चमेली देवी की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l तंवर परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को स्व. श्रीमति चमेली देवी धर्मपत्नी स्व. रामस्वरूप तंवर की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरु हरकिशन नगर अपने निवास स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया । इस भंडारे में परिवारजनों के अलावा सामाजिक व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व गणमान्य सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए l भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
शुक्रवार को प्रात: पुरे तंवर परिवार के सदस्यों में महेंद्र तंवर, अशोक तंवर, मनीष तंवर व हरीश तंवर व बेटियों में विजयलक्ष्मी, रुक्मणी व मोना सहित समस्त तंवर परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले माताश्री स्व. श्रीमति चमेली देवी की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी l
परिवार के सदस्यों ने कहा कि आज ही के दिन 10 जनवरी 2016 को माताश्री का देवलोक गमन हुआ था । नौ वर्ष बाद भी ऐसा महसूस होता है कि यह कल की बात हैं,और आज भी दिवंगत माताश्री किसी न किसी रूप में हमारे बीच में मौजूद है। उनका व्यक्तित्व हमारे लिए आदर्श व प्रेरणादायक है । हमारे व्यवहार व संस्कार में माताश्री का ही अंश है ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को माताश्री स्व. श्रीमति चमेली देवी धर्मपत्नी स्व. रामस्वरूप तंवर की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरु हरकिशन नगर अपने निवास स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया । जो दिन के करीब बारह बजे से शुरू होकर तीन बजे तक भंडारा चला। जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाये, बुजुर्ग, मजदुर व राहगीर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।