Monday 17 February 2025 10:28 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

उतर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के ज्वालापुरी में आयोजित सामाजिक बैठक में  सांसद योगेन्द्र चांदोलिया शामिल हुए

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l उतर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के ज्वालापुरी में सोमवार 27 जनवरी 2025 को सम्राट अशोक बौद्ध विहार मेंआयोजित सामाजिक बैठक में समाज के लोगो के साथ संवाद का कार्यक्रम हुआ । इस कार्यक्रम में उतर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के सांसद योगेन्द्र चांदोलिया शामिल हुए । कार्यक्रम में अपनी समस्या बताने और अपने सांसद के विचारों को सुनने के लिए समाज से काफी संख्या में महिला, पुरुष व वरिष्ठ समाज जन शामिल हुए l उपस्थित समाज के लोगो ने सांसद का शानदार स्वागत किया l इस कार्यक्रम की संयोजक भारती रछौया व रिंकू बड़ोलिया रहे l

सोमवार को  शाम 6 बजे ज्वालापुरी के ए ब्लॉक में स्थित सम्राट अशोक बौद्ध विहार के हॉल में सांसद योगेन्द्र चांदोलिया से मिलने हेतु समाज के उत्सुक महिला,पुरुष और गणमान्य लोग एकत्रित हुए l निर्धारित समय अनुसार सांसद योगेन्द्र चांदोलिया और पूर्व विधायक व उम्मीदवार मनोज शौक़ीन के साथ समाज के बीच में आये l उपस्थित समाज के लोगो ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सांसद योगेन्द्र चांदोलिया का पगड़ी, फूलमालाओं और शॉल ओढ़ाकर शानदार स्वागत किया l इसी प्रकार पूर्व विधायक व उम्मीदवार मनोज शौक़ीन का भी पगड़ी, फूलमालाओं और शॉल ओढ़ाकर शानदार स्वागत किया गया l

उतर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के सांसद योगेन्द्र चांदोलिया ने उपस्थित समाज के लोगो की बारी बारी से बात सुनी और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया l  इस दौरान रुक्मा देवी बिलोनिया ने ए ब्लॉक के पार्क में बने बाबा रामदेव मंदिर में बिजली और पानी की व्यवस्था की मांग की, जिस पर सांसद योगेंद्र चांदोलिया व उम्मीदवार मनोज शौक़ीन ने शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया l

सांसद योगेन्द्र चांदोलिया ने उपस्थित लोगो को अपनी सरल राजस्थानी मातृभाषा में सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं इस संसदीय क्षेत्र का जनप्रतिनिधि हूं। इस नाते, मैं सभी समाजों का प्रतिनिधि भी हूं, क्योंकि मुझे सभी समाजों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है, जिसकी वजह से मैं आज सांसद हूं।

चांदोलिया ने बताया कि दिल्ली से लोकसभा चुनाव 1952, 1957 व 1962 में नवल प्रभाकर जी सांसद रहे l 1977 में शिवनारायण सरसुनिया जी और बाद में 1980 में धर्मदास शास्त्री जी संसद सदस्य बने, 1984 में सुन्दरवती नवल प्रभाकर सांसद चुनी गई l  उसके बाद से दिल्ली में रैगर समाज का कोई संसद सदस्य नहीं बना l 35 साल के लम्बे अंतराल के बाद में 2024 में समाज के सांसद के रूप में मुझे प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है l

उन्होंने सरकार की योजनाओ के बारे में भी बताया और अंत में उन्होंने आने वाली 5 तारीख को भाजपा उम्मीदवार मनोज शौक़ीन के पक्ष में मतदान कर भाजपा को जिताने की अपील की  l

अंत में संयोजको द्वारा उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया l  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close