गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था को शासन द्वारा सम्मानित किया गया

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l ग्वालियर में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य समारोह ऐतिहासिक एसएएस ग्राउंड में आयोजित किया गया। समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के बाद मंत्री सिलावट ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने देशभक्ति और गणतंत्र की भावना को सलाम करते हुए सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आम नागरिकों को दायित्वों के कुशल निर्वहन और सराहनीय योगदान पर प्रशस्ति-पत्र वितरीत किए गए। इसी के अंतर्गत गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर को मध्य प्रदेश शासन के जिले के प्रभारी मंत्री, जल संसाधन विभाग, कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिले के एवं संभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा नागरिक आदि उपस्थित थे।