मंदसौर क्रिकेट टीम फाइनल विजेता, बघाना उप विजेता रही,क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबलों में किया खेल प्रतिभा का प्रदर्शन,रेगर समाज की पांच दिवसीय इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

खेल सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं -विधायक दिलीप सिंह परिहार,
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नीमच 3फरवरी, मध्य प्रदेश प्रांतीय रेगर महासभा मप्र के तत्वाधान में समाज के विद्यार्थियों को खेलों के क्षेत्र में प्रोत्साहन के उद्देश्य से 29 जनवरी से 2फरवरी तक हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान धनेरिया कलां बघाना नीमच पर पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 2फरवरी को सुबह 9 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान धनेरिया कलां बघाना नीमच में क्रिकेट, प्रतियोगिताओं का विभिन्न मैच के माध्यम से शुभारंभ हुआ।
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि रेगर महासभा द्वारा क्रिकेट और कबड्डी खेल का आयोजन खिलाड़ियों के लिए आदर्श प्रोत्साहन और प्रेरणा का कार्य करेगा परिश्रमी खिलाड़ी ही विजेता बनते हैं। युवा खिलाड़ी खेल के माध्यम से समाज में समरसता का संदेश देते हैं। समाज द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता को प्रोत्साहन देकर भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में मजबूती प्रदान की है। खेल भावना से खेलने पर समाज का विकास होता है। समाज विकास के लिए जब भी समाज को किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी तो मध्य प्रदेश शासन से स्वीकृति प्रदान की जाएगी। समाज के छात्रावास की मांग के बाद विधायक परिहार ने कहा कि छात्रावास छात्रावास की भूमि आवंटन के लिए नगर पालिका के माध्यम से आवेदन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पहुंचाएंगे और जन भावना को ध्यान में रखकर सहयोग करेंगे। अजा/जजा द्वारा छात्रावास में न्यूनतम शुल्क पर आवास की सुविधा उपलब्ध है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलों पर भी अपने अपना ध्यान फोकस करें तो वह जीवन पर हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। समाज को जब भी किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी तो ज्ञानोदय विद्यालय एवं चिकित्सालय के माध्यम से पूरा सहयोग किया जाएगा।विधायक परिहार ने इस अवसर पर₹11000 देने की घोषणा की।
समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल,ने करी मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार, अंबिका सेवा समिति अहमदाबाद के समाजसेवी दशरथ भट्ट अखिल भारतीय रेगर महासभा के पूर्व महासचिव खूबचंद सबलानिया, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया,पुर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर, नगर पालिका सभापति दारा सिंह यादव, जनभागीदारी विवेकानंद कॉलेज समिति अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा, अजाक्स जिला अध्यक्ष यशवंत गोयल ,अंबिका सेवा समिति के कोषाध्यक्ष नरेश सुकरिया, मार्शल आर्ट कोच सपना चौहान, आयोजन समिति सदस्य यशपाल बंटी आर्य प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, महासचिव रतनलाल दूरियां ,उपाध्यक्ष नाथूलाल सोकरीया ,अशोक मौर्य कोषाध्यक्ष परमानंद उज्जैनिया ,प्रदेश सचिव किशन लाल जैनवार, संगठन सचिव डाडम चंद हिनोनिया ,जिला अध्यक्ष कालू लाल बांकोलिया उपाध्यक्ष कैलाश यशोदा सुवासिया ,सुरेश हिनोनिया ,महिला प्रकोष्ठ नर्मदा नोगिया सूरजमल बाकोलिया, जिला अध्यक्ष घनश्याम हिंनोनिया, मदनलाल आर्य सुरेश हिनौनिया,आयोजन समिति एवं कार्यकारिणी ,सदस्य मंचासिन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा रामदेव, आत्माराम जी,व ज्ञान स्वरूप जी व डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट के तीन मैच आयोजित किए गए जिसमें सर्वप्रथम मंदसौर और बघाना टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। मंदसौर टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाएं। राजेंद्र ने बोलिंग करते हुए तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए, महेश आर्य ने तीन ओवर में 27 रन देखकर 2 विकेट लिये। टीम के बुद्धि प्रकाश ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता बने । राहुल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिये।
इसके जवाब में बघाना क्रिकेट टीम 8.2 ओवर में 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मंदसौर टीम ने यह मैच 52 रन के अंतर से जीत लिया। इस मैच से पहले एक अन्य मैच सेमीफाइनल प्रतियोगिता बघाना और दूधदलाई के बीच खेला गया। दुदलाई ने 7 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाएं जवाब में बघाना टीम में 5 ओवर में ही 75 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से अपनी झोली में कर लिया और विजय श्री प्राप्त की इसी प्रकार एक और अंतिम मैच में चित्तौड़ और मंदसौर के बीच खेला गया जिसमें मंदसौर ने बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाएं मंदसौर टीम के धीरेंद्र ने 14 गेंद में 35 रन बनाने का कीर्तिमान बनाया। क्रिकेट मैच में जवाब में चित्तौड़गढ़ की टीम 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 46 रन पर ही सिमट गई और यह मैच 67 रन के अंतर से मंदसौर टीम ने जीत लिया।क्रिकेट प्रतियोगिता में नीमच मंदसौर चित्तौड़गढ़ जिले की 15 टीमों ने सहभागिता निभाई ।प्रथम क्रिकेट मैच में एम्पायर की भूमिका राहुल नायक करण मारू ने निभाई। दूसरे क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका राहुल और हरिश ने निभाई। दोनों क्रिकेट मैच में स्कोरर की भूमिका विशाल आर्य ने निभाई।
देर शाम तक कबड्डी के 5 टीमों के बीच मैच हुवे जिसमें फाइनल विजेता पिपलिया रावजी रही उप विजेता बाड़ी राज रही। मैच बड़ा रोमांचक रहा।