इंटरनेशनल थ्रोबॉल प्लेयर ममता रैगर को आर्थिक सहयोग किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर की रहने वाली ममता रैगर एक इंटरनेशनल थ्रोबॉल प्लेयर है l खेल के प्रति बचपन से वह जुनूनी रही हैं, हर बाधा को पीछे छोड़ते हुए ममता ने अपनी काबिलियत और मेहनत के बलबूते बेहतर प्रदर्शन करते हुए पैरा थ्रो बॉल इंडिया टीम में जगह बनाई। ममता ने 2024 में अपने परिजनों व रिश्तेदारों से मदद लेकर भारत के लिए खेलने कम्बोडिया गईं और कम्बोडिया से भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर लौटीं l
ममता रैगर का कंबोडिया में 28 मार्च से 30 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली प्रथम एशियाई पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयन हुआ है l कंबोडिया खेलने जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में 98 हजार रुपये का खर्च आ रहा है, आर्थिक तंगी के चलते इतनी बड़ी रकम जुटाना असम्भव महसूस हुआ l
पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता की अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट बेटी ममता रैगर ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया से मदद मांगी। इस बारे में समाजहित एक्सप्रेस ने न्यूज़ भी प्रकाशित की। इसके अलावा परविंदर गाड़ेगांवलिया ने व्यक्तिगत रूप सामाजिक और पारिवारिक लोगो से आर्थिक मदद के लिए संपर्क किया और उन्हें समाज की बेटी को यथासंभव आर्थिक मदद करने के लिए प्रेरित किया, जिसका परिणाम ये हुआ कि निम्न लिखित लोगो ने ममता रैगर के अकाउंट में सहयोग राशि भेजी l
