श्री त्रिवेणी गंगा मंदिर रैगर धर्मशाला सभा (सांईवाड़) के वर्तमान मंत्रिमंडल को ट्रस्टी मनोहर लाल चांदोलिया द्वारा निरस्त किया गया

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री त्रिवेणी गंगा मंदिर रैगर धर्मशाला सभा (सांईवाड़) ट्रस्ट के ट्रस्टी मनोहर लाल चांदोलिया ने रविवार 09 फरवरी 2025 को, स्वामी माधोनाथ जी द्वारा वर्णित ट्रस्ट की वसीयत के अनुसार अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए एक नोटिस जारी कर वर्तमान मंत्रिमंडल को निरस्त कर दिया l साथ ही सूरजमल चांदोलिया के नाम आदेश पारित कर कहा गया कि समस्त दस्तावेज सूरजमल चांदोलिया के सुपुर्द करें और सूरजमल चांदोलिया आय-व्यय का ऑडिट करवायें उसके बाद ही चुनाव प्रक्रिया को अपनाया जायेगा l
उक्त नोटिस को ट्रस्टी मनोहर लाल चांदोलिया द्वारा श्री त्रिवेणी गंगा मंदिर रैगर धर्मशाला सभा (सांईवाड़) परिसर में चस्पा करवा दिया गया है l चांदोलिया ने नोटिस में इस बात का जिक्र किया है कि चुनाव ट्रस्टियों की सहमति से सम्पन्न होंगे। आदेश की पालना ना होने पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार से इस ट्रस्ट के नाम से कोई भी चुनाव/बैठक असवैधानिक मानी जाएगी।