जिला विकलांग संघ के द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ पी एम आवास योजना के सन्दर्भ में दिव्यांग जनो को विशेष प्राथमिकता दिलवाने के लिए जिला विकलांग संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया ।
जिला विकलांग संघ अध्यक्ष राजु जी शर्मा ‘ जिला संरक्षक रामप्रकाश भील ‘ महेश जी टेलर ‘ जगदीश जी रेगर ‘ रूपचन्द जी , नन्दलाल जी सुमन , धर्मराज जी ‘ बृजराज सिह जी ‘और राकेश कुमार जी उपस्थित रहे ।