असनावर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजेश पायलट की जयंती मनाई।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l असनावर कस्बे में भूत पूर्व केंद्रीय मंत्री किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पायलट को श्रद्धांजलि दी गई l जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड झालावाड़ अब्दुल नईम पठान लक्की, ने बताया कि राजेश पायलट अमर रहे के नारे लगाए गए l इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान भवानी सिंह गुर्जर ने पायलट की जीवनी पर प्रकाश डाला l
इस अवसर पर पूर्व कोषाध्यक्ष यंग बिग्रेड सुरेश टेलर, ब्लॉक अध्यक्ष यंग बिग्रेड रामस्वरूप मेघवाल, दलजगत इंचार्ज यंग बिग्रेड रघुवीर सिंह, ब्लॉक महासचिव सेवादल भेरूलाल बैरवा, जाकिर हुसैन,ब्लॉक सचिव राजेश भील, नगर अध्यक्ष सेवादल असनावर मांगीलाल मेघवाल, पूर्व नगर उपाध्यक्ष असनावर अनवर गौरी, इकबाल खान, अतुल गुप्ता, हुकमचन्द यादव, शब्बीर मंसूरी, हनीफ मंसूरी, लालचंद महाराज, नईम मोटा, गिरधारी लाल गणेश पूरा, रमेशचंद्र मेघवाल, फूलचन्द, ज्ञान सिंह गुर्जर दीपू,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।