Wednesday 12 March 2025 10:01 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

गुरु रविदास जी की 648 वी जयंती पर सम्मानित हुएं सैनिक कवि गणपत लाल उदय।

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l किशनगढ़ (अजमेर) संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 648 वी जयंती के उपलक्ष्य में रेगर समाज प्रगतिशील संस्थान किशनगढ़ एवं रेदासपूत यूथ पावर फाउंडेशन के तत्वावधान मे किशनगढ़ विधानसभा स्तरीय श्री रेगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन 12 फरवरी बुधवार को किया गया। यह कार्यक्रम समाज की प्रतिभाओं को मंच देने एवं उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओ को सम्मानित किया जैसे उत्कृष्ट खिलाड़ी, प्रतिभावान विद्यार्थी, कवि/लेखकगण, नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी, अधिकारी वर्ग, सिंगर, यूट्यूबर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला कार्यकर्ता, एडवोकेट्स, जनप्रतिनिधि, सरपंच गण, पूर्व प्रधान एवं पूर्व महापौर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया।

 कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत गुरु रविदास जी महाराज की पूजा-अर्चना के साथ की गई इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि भागीरथ चौधरी (सांसद, अजमेर एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री) मुख्य अतिथि विधायक विकास चौधरी (किशनगढ़) पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागचंद मंडरवालिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

 इन अतिथियों ने समाज की प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। समारोह में स्केटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जयप्रकाश गुसाईवाल (डिडवाना) राष्ट्रीय जूडो प्लेयर सपना चौहान (गांधीधाम, गुजरात) नेशनल शूटिंग बॉल प्लेयर पिंकी नंगलिया (किशनगढ़) अंतरराष्ट्रीय सैनिक/कवि गणपत लाल उदय (अरांई) राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल खिलाड़ी हर्ष गुसाईवाल (किशनगढ़) खो-खो राज्य स्तर की खिलाड़ी रिंकू मौर्य, नेशनल अवॉर्ड प्राप्त वोलेंटियर मोनिका रेगर (रामनेर ढाणी) जिला स्तरीय जूडो खिलाड़ी नव्या मौर्य, राज्य स्तरीय कुश्ती खिलाड़ी इशिका नंगलिया, ग्राफिक्स डिजाइनर हर्षवर्धन सिंघारिया, सरकारी कर्मचारी एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कृष्णकांत उदय (अरांई) सहित ५०० से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

मंच संचालन मुरलीधर हिनुनिया, बनवारी डबरिया एवं मदनलाल जाजोरिया ने किया। इस अवसर पर संचालन कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट दीपक परसोया, रघुनाथ सुकरिया, रेगर समाज प्रगतिशील संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश भोपरिया एवं पूर्व अध्यक्ष शिवराम बडारिया ने समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रामरतन फुलवारी, शिवशंकर भोपरिया, नौरत जाजोरिया, मदन साहिवाल, पुरण साटिवाल, खगेन्द्र जैलिया, रवि सिंगाड़िया, राजेन्द्र परसोया, विशाल, कैलाश जाबडोलिया, शिवकरण बाकोलिया, महेन्द्र नंगलिया, प्रेमचंद जाटोलिया, रामनिवास परसोया, अविनाश उदय सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। समारोह का सफल आयोजन समाज के उत्थान और प्रतिभाओं के प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। सैनिक कवि गणपत लाल उदय का सम्मान इनके सुपुत्र अविनाश उदय ने प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close