नगर परिषद झालावाड़ द्वारा जनता दरबार बूथ लगाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l नगर परिषद झालावाड़ द्वारा आमजन से सिटिजन फीडबैक एवं स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने के लिए जनता दरबार बूथ लगाया गया l
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आगामी माह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 होने को देखते हुए श्रीमान प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भागीदारी एवं सिटिजन फीडबैक बढ़ाने हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण बूथ / जनता दरबार कियोस्क की स्थापना की गई, जिसमें नगर परिषद झालावाड़ द्वारा आमजन से सिटिजन फीडबैक एवं स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने के लिए जनता दरबार बूथ भवानी क्लब पार्क के बाहर लगाया गया और साथ ही आमजन को सद्भावना केंद्रों की जानकारी भी दी गई जहा लोग अपने पुराने कपड़े, खिलोने, किताबे, जूते-चप्पल आदि को सद्भावना केंद्रों पर जमा करवा सकते है और नगरपरिषद झालावाड़ द्वारा उनमें सुधार करके किसी जरूरतमंद को दिया जा सके।