अखिल भारतीय रैगर समाज कमेटी के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 648 वीं जयंती व शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सामाजिक उत्थान एवं कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत अखिल भारतीय रैगर समाज कमेटी पंजाब के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 648 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय रामजन मंडल के पीठाचार्य रघुवर दास जी के सानिध्य में बुद्धवार 19 फरवरी 2025 को हाथी मंदिर धर्मशाला कुष्ठ आश्रम रोड, प्रेम नगर, कुच्चा न. 16, दुख निवारण साहिब गुरुद्वारा, लुधियाना पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
अखिल भारतीय रैगर समाज कमेटी,के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमचंद जी उदेनिया ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज ने मन चंगा तो कठौती में गंगा के संदेश के जरिये पूरी दुनिया को रूढ़िवादिता, अंधविश्वास वआडंबर को समाप्त कर भाईचारे को बढ़ावा देने का पाठ पढ़ाया और भक्ति आंदोलन के मार्ग को अपनाकर जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को दूर करके बिखरे हुए समाज को एकसूत्र में बांधने का काम किया था।
उन्होंने आगे कहा कि सच्ची मानवता का संदेश देने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय रैगर समाज कमेटी की नव मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।