मध्य प्रदेश से तीन समाज सेवियों का जयपुर में सम्मान किया गया ।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नीमच, डाक्टर अंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर के तत्वावधान में सर्व समाज नारी गौरव सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सांसद योगेंद्र जी चांदोलिया साहब थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवाई राज. के विधायक रामसहाय जी वर्मा साहब थे। कार्यक्रम में देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं ने भाग लिया और उनका सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया । इसी मौके पर कई समाज सेवी भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए, उनका भी सम्मान इस कार्यक्रम किया गया ओर सम्मान पत्र से सम्मानित किए गए।
किशन जेनवार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश प्रांतीय रैगर महा सभा एमपी के संरक्षक सूरजमल बकोलिया,प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल, प्रदेश सचिव किशन लाल जैन वार का भी सम्मान पत्र ओर तिरंगा फटका देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के सूत्रधार श्री सुरेन्द्र जी जलुथरिया अध्यक्ष डाक्टर अंबेडकर उत्थान परिषद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डाक्टर सुमन मौर्य ने किया।