रेगर समाज ने मां गंगा छात्रावास में मनाया होली स्नेह मिलन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l क्षेत्रीय रेगर समाज सुधार समिति बिजयनगर के तत्वाधान में 16 मार्च 2025 रविवार को मां गंगा छात्रावास बिजयनगर में होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष सीताराम पवार ने सभी को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी। शिक्षा के प्रचार प्रसार तथा रेगर समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु और मां गंगा छात्रावास में निर्माण कार्य कराने पर चर्चा की गई।
14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न, भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्सोलास से मनाने हेतु कार्य योजना बनाई गई। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष दुर्गा लाल डिडवानिया, महामंत्री सुखदेव आरटिया, सचिव कैलाश हिनुणिया , महावीर हिनुणिया, घीसूलाल कांसोटिया, रामनिवास कांसोटिया, प्रभु लाल मुंडेतिया, रायचंद सुंकरिया, सांवरलाल फुलवारी, ज्ञानचंद उजीरपुरिया, राम प्रसाद किराडिया, सत्यनारायण मौर्य, आनंद कुमार बाकोलिया, मुकेश कुमार सिंवासिया ने विचार व्यक्त कर समाज के विकास हेतु अपने सुझाव दिए।
