दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वाधान में ज्वालापुरी में शहीद दिवस पर क्रांतिकारियों को नमन कर श्रद्धांजलि दी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वाधान 23 मार्च 2025 को ज्वालापुरी स्थित डीडीए पार्क में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से देश के लिए बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके देश प्रेम को याद कर नमन किया गया।
दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र बहल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह ने 23 वर्ष की उम्र में अपने देश को आजादी दिलवाने के लिए हँसते हँसते फांसी के फंदे पर झूल गए और देश की खातिर अपने आप का बलिदान दिया। ऐसे वीर सपूतो की वजह से देश को आज़ादी मिली, हमें आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है। इसे बनाए रखना हमारा नैतिक दायित्व है। हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए । मैं इस अवसर पर सभी महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उपस्थित सभी लोगो ने शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु अमर रहे व वन्दे मातरम के नारे लगाए।
इस मौके पर एशिया की सबसे बड़ी पीवीसी मार्किट के प्रधान मामराज बड़गुजर जी, समाजहित एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक रघुबीर सिंह गाडे़गावलिया जी, दिल्ली युवा जागृति मंच के संरक्षक सुभाष सांखला जी, अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल, महासचिव प्रेम सोलंकी जी, कोषाध्यक्ष श्याम लाल बागड़ी जी, सचिव किशनलाल बागोरिया जी, सदस्य हरिशचन्द राजौरा जी, राकेश खिंच्ची जी, मनोज खन्ना , पीवीसी मार्किट के प्रमुख व्यापारी शिव चरण बड़गुजर जी, संत श्री दुर्बल सहाय स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राम निवास तंवर जी, उपाध्यक्ष शंकर लाल भिलवारा जी, सदस्य अशोक ठगेला जी, भोलाराम तंवर जी समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।