विधायक मनोज शौकीन के जन्मदिवस पर दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल ने टीम के साथ बधाई व दीर्घायु की कामना की।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नांगलोई विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनोज शौकीन जी के जन्म दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगो में जोरदार उत्साह देखा गया । इस अवसर पर दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ विधायक मनोज शौकीन जी के निवास पर पहुंचकर मनोज शौकीन जी को पटका पहना कर फूल माला, पुष्प गुलदस्ता भेंट कर उनके कर कमलो से कैक कटवाया और खिलाया तथा जन्मदिन की बधाई और विधायक की लंबी उम्र की कामना की।
इस मौके पर मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल, महासचिव प्रेम सोलंकी जी, कोषाध्यक्ष श्याम लाल बागड़ी जी, सचिव किशनलाल बागोरिया जी, सदस्य हरिशचन्द राजौरा जी, राकेश खिंच्ची जी, एडवोकेट तरुण नागर जी व समाजहित एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक रघुबीर सिंह गाडे़गांवलिया जी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।