डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति की बैठक

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़23 मार्च 2025 रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति की बैठक को अंबेडकर भवन ,झालावाड़,संयोजक प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई एवं जयंती को सफल बनाने हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया,जिसमें सह-संयोजक मनोज मीणा नर्सिंग अधिकारी, परमानंद भील, रेली संयोजक शिवराज ,राहुल पचेरवाल,कोषाध्यक्ष मनोज मीणा व्याख्याता, कार्यालय प्रभारी नेताजी तारानंद रैगर,क्रय विक्रय समिति मनोहर लाल रैगर, जितेन्द्र भारती पाटन,अंजना बैरवा,बकट बैरवा,लोकेश वर्मा, शिवराज बागरी,सुनीत कुमार, राजू नरवाल,स्वागत समिति राजू रैगर,सलाहकार संरक्षक मंडल छीतर लाल बैरवा,नंदलाल वर्मा,फुंदीलाल बैरवा, विष्णु दयाल रैगर को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में विशाल रैली, स्वाभिमान सभा,कार्यकर्ता सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों पर विचार किया गया जिसमें सभी अनुसूचित जाति जनजाति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये जानकारी समिति के सदस्य पवन मेघवाल द्वारा दी गई।