बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा मिटिंग भवानी मण्डी पर सम्पन्न ।

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़, शुक्रवार दिनांक 28 मार्च 2025 को बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा मिटिंग डालूराम मेघवाल के निवास भवानी मण्डी पर रखी गई। जिसमे बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक को प्रदेश महासचिव व मुख्य अतिथि हनुमान सिंह जगरवाल ने सम्बोधित किया। जिला प्रभारी डालूराम मेघवाल विशिष्ट अतिथि रहे एवम अध्यक्षता डग विधान सभा अध्यक्ष ने की। प्रदेश महासचिव हनुमान सिंह ने डा.भीम राव अम्बेडकर साहब और कासीराम जी के चित्र पर फूल माला पहनाकर नमन किया।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव हनुमान सिंह जगरवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी बाद मे है पहले संतो और महापुरुषौ का मिशन मूवमेंट है। बसपा मिशन मूवमेंट को घर घर पहुचाने का काम करती है। हमारी पार्टी जुमले बाजी नही करती है और ना कोई घोषणा करती है। हमारी पार्टी काम मे ज्यादा विश्वास करती है।
बैठक मे प्रदेश महासचिव हनुमान सिंह जगरवाल, जिला प्रभारी डालूराम मेघवाल, डग विधान सभा अध्यक्ष मोतीलाल मेघवाल, बालचंद बैरवा, प्रकाश बेरवा, राजुलाल मेघवाल, शिव शंकर, हेमशंकर पाठक, अब्दुल कलाम, विष्णु पंवार, कालुराम मेघवाल, भरत चौहान, बगदी राम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी मोतीलाल मेघवाल ने दी।