डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति की बैठक

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ शुक्रवार दिनांक 28 मार्च 2025। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति की बैठक दिनांक 27 मार्च 2025 को शहीद मुकुट बिहारी पार्क झालावाड़ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति संयोजक प्रकाश वर्मा ने की। आगामी 14 अप्रेल 2025 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती समारोह पर होने वाले कार्यक्रमों को भव्य रूप देने के लिए शहर के मुख्य मार्गो से विशाल वाहन रैली निकालना एवं शहर के मुख्य चौक, चौराहों पर होर्डिंग, विद्युत सजावट आदि पर बैठक में चर्चा की गई।
इस बैठक में नन्द लाल वर्मा, छितर लाल बैरवा, घनश्याम रेगर, धनी राम समर्थ, मनोज मीणा, मनोहर लाल रेगर, लोकश बैरवा, हंसराज भारती, रामू चौहान, राजू नरवाल, राहुल पचेरवाल, पवन कुमार वर्मा, गिरिराज मेहरा, रामलाल रेगर, पंकज कुमार रेगर, मुकेश खटीक, भैरुलाल कोली सहित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के अनुयायी मौजूद रहे।