झालावाड़ में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती उल्लास से मनाई गई

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 11 अप्रैल 2025, शुक्रवार को अंबेडकर भवन साकेत नगर में डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती उल्लास से मनाई गई । कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उन्हें याद करते हुए सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले के छायाचित्र पर पुष्प-हार एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम समिति संयोजक प्रकाश वर्मा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत में रामगोपाल जी मेघवाल ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा फुले का जन्म महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था. ज्योतिबा फुले बचपन से ही प्रतिभाशाली थे लेकिन वित्तीय कठिनाइयों के कारण उन्हें कम उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा । हालांकि, बाद में जब उन्हें शिक्षा की ताकत का एहसास हुआ तो वर्ष 1841 में पुणे के स्कॉटिश मिशन हाई स्कूल में फिर से दाखिला लिया और वहां से पढ़ाई पूरी की । उन्होंने जाति व्यवस्था और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाई । रामगोपाल जी ने आगे कहा कि समाज में फैली कुप्रथाओ को समाप्त करने में युवा अपना योगदान दें। नंदलाल मेघवाल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान सभी ने महात्मा ज्योतिबा फुले को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रस्ताव पारित हुआ कि आगामी 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि 134 वी जयंती मनाई जाएगी, जिसमें विशाल वाहन रैली एवं जयंती समारोह आयोजित किये जायेंगे, कार्यक्रमों को भव्य रूप देने को लेकर अपने विचार व्यक्त किये गए। इस दौरान,छितर लाल जी बेरवा,तारा चंद जी रैगर,धनी राम जी समर्थ,पवन कुमार जी वर्मा,विष्णु दयाल जी रेगर, सुमित कुमार जी बोद्ध , फूनदी लाल जीबैरवा, पंकज कुमार, रामलाल रैगर,आदि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के अनुयायी मोजूद रहें ।
