Sunday 13 April 2025 3:02 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

डॉ शरद राही, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का ग्लोबल टॉप 50 अवार्ड कन्याकुमारी के लिए चयन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने में अग्रणी गोपाल किरन समाजसेवी संस्था जो कि एक पंजीकृत स्वैच्छिक गैर राजनीतिक संस्था है जो कि वर्ष 1986 से सशक्त समता मूलक समाज के लिए कार्यरत है। उसने अपने कार्य की शुरुआत शिक्षा की गतिविधियों से आरंभ कर उस से प्राप्त अनुभवों के आधार पर विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के लिए कार्यरत है।

संस्था भारत सरकार के विभिन्न अधिनियम के तहत पंजीकृत एवं वर्तमान में अनूठी, नवाचार के लिए देश में कार्यरत है। संस्था ने अनूठे प्रयास से देश में ही नहीं भारत के बाहर के देशों में अपना विशिष्ट स्थान बनाया ।  देश के विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश,गुजरात,उत्तरांचल, कर्नाटक,जम्मू कश्मीर,पंजाब,हरियाणा,तमिलनाडु, में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सांस्कृतिक सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में देश की उभरती हुई विभूतियों को  सम्मानित किया उसी शृंखला में

13 अप्रैल को डॉ आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा एसोसिएशन फॉर म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल सेमिनार एवं अवार्ड समारोह कन्याकुमारी वाईएमसीए इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में ग्लोबल टॉप 50 अचीवर्ड अवॉर्ड एवं सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

 13 अप्रैल कन्याकुमारी के इस भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से डॉ शरद  राही को नॉमिनेशन  करने का अवसर मिला।

युवाओं में संगीत के माध्यम से राष्ट्रीय एकता के पोषण,हर वर्ग के गायकों को अवसर देने व साहित्यकारों/प्रबुद्ध जनों की लेखनी को अपने एस एस एस साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो एंड ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाने तथा विभिन्न सामाजिक सामाजिक कार्यों में सक्रियता हेतु गोपाल किरण समाजसेवी संस्था संस्था के योग्य निर्णायक मंडल द्वारा चयनित देश के प्रथम 50 नॉमिनेशन में डॉ. शरद राही को स्थान मिला है. 

वह ह्रदय तल से गोपाल किरण समाजसेवी संस्था का आभार व्यक्त करते हैं.

यह सम्मान उनको कन्याकुमारी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close