राष्ट्रीय रेगर शिक्षा सेवा संघ के तत्वाधान में अम्बेडकर जयंती मनाई गई व स्टेशनरी बांटी गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राष्ट्रीय रेगर शिक्षा सेवा संघ के तत्वाधान में नांगलोई क्षेत्र में सोमवार 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पुर्व निगम पार्षद भूमि चतर सिंह रछौया व पुर्व निगम पार्षद ज्योति सतीश रछौया के कर कमलो द्वारा 251 बच्चो को स्टेशनरी वितरित की गई।
सोमवार 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी चत्तर सिंह रछौया द्वारा केक काटकर उपस्थित बच्चो और लोगो में बांट कर बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद कर नमन किया।
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के कार्यक्रम पर राष्ट्रीय रेगर शिक्षा सेवा संघ के संचालक सतीश रछौया और महिला अध्यक्ष ज्योति रछौया द्वारा समाज के बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य हेतु स्टेशनरी वितरण की योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत रछोया परिवार से समाजसेवी चत्तर सिंह रछोया, पुर्व निगम पार्षद भूमि चतर सिंह रछौया, व पुर्व निगम पार्षद ज्योति सतीश रछौया के कर कमलो द्वारा 251 बच्चो को स्टेशनरी वितरित की गई। निशुल्क स्टेशनरी प्राप्त करने वाले बच्चो के चेहरों पर ख़ुशी झलक रही थी।
राष्ट्रीय रेगर शिक्षा सेवा संघ द्वारा विशेष कार्यक्रमों के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चो को स्टेशनरी वितरित कर समाजहित में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।