राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में चयनित सभी रैगर प्रतिभाशाली युवा–युवतियों ने रैगर समाज का नाम रोशन किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) । राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के प्री-एग्जाम में 6 लाख 96 हजार 969 रजिस्ट्रेशन किया था । इस परीक्षा में कुल 4 लाख 57 हजार 927 अभ्यर्थी शामिल हुए थे । मेन्स परीक्षा के लिए आयोजन 20 एवं 21 जुलाई 2024 को किया गया, जिसमे 19355 उम्मीदवार शामिल हुए थे । मेंन्स में 2168 उम्मीदवार सफल हुए उनहे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था । इस भर्ती के लिए पहले 905 पद भरना था लेकिन बाद में आयोग ने पदों की संख्या बढ़ी दी थी, अब 972 पदों पर भर्तियां होंगी ।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित रैगर समाज के प्रतिभाशाली युवा–युवतियों ने अपनी लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर समाज का नाम गौरवान्वित किया है। आपकी यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल परिवार, समाज के लिए गौरव का विषय है,बल्कि आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है।आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ एवं निरंतर प्रगति की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
रैगर वीरो की यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि सम्पूर्ण रेगर समाज की सामूहिक गौरवगाथा है, जो यह सिद्ध करती है कि अनुशासन, परिश्रम और आत्मबल से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
हमारे गौरवशाली चयनित रैगर प्रतिभागी :-
- श्री पुष्पराज कपिल रैगर विराटनगर ऑल राजस्थान 143 रैंक ओर SC वर्ग में 1st रैंक
- श्री जितेन्द्र मौर्य रैगर पुत्र श्री सुवालाल मौर्य नयाबास शाहपुरा
- सुश्री आकांक्षा परसोया रैगर
- श्री निर्मल कुमार वर्मा रैगर पुत्र स्व श्री छीतर मल वर्मा निवासी बैरखण्डी,जिला सवाई माधोपुर
- सुश्री अनामिका नवल रैगर पुत्री श्री नंद किशोर जी नवल
- सुश्री निर्मला सिंगाड़िया रैगर पुत्री श्री सुख देवा राम जी सिंघाड़िया – रैंक 228
- श्री रामपाल खजोतिया रैगर पुत्र मुकेश कुमार खजोतिया विराटनगर
- श्री चेतन कुमार रैगर पुत्र श्री रमेश चंद बाँसीवाल दुदु क्षेत्र के ग्राम गागरड़ू निवासी – SC में 12वीं रैंक
- श्री भुपेंद्र मौर्य रैगर सोजत पाली पुत्र श्री घेवाराम जी मौर्य – SC वर्ग में 27th- ऑल राजस्थान 1160 रैंक
उपरोकत अभियार्थियों का राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में चयन हुआ है।सभी के परिवारजनों को भी हार्दिक बधाई और साधुवाद जिन्होंने अपने बच्चो को हर संभव सहयोग प्रदान किया। समस्त भारतवासी रैगर समाज आपसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपेक्षाएं रखते है।