Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीपुडुचेरीमध्य प्रदेशराजस्थान

पुडुचेरी में ग्लोबल सेमिनार एवं अवार्ड-2026 समारोह का आयोजन 30 जनवरी को किया जा रहा है।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पुडुचेरी विश्वविद्यालय एवं साउथ एशिया इनिशिएटिव डेवलपमेंट (SAID), एवं GKSSS, के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल सेमिनार एवं अवार्ड समारोह का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह मै पांडिचेरी (पुडुचेरी)में किया जा रहा है। इस समारोह में देश विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद,नवाचारी शिक्षकगण, साहित्यकार, कलाकार, सामाजिक चिंतक, चिकित्सक, वैज्ञानिक, व्यावसायिक आदि शामिल होंगे। नामांकन की प्रक्रिया जारी है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिक्षा /शिक्षण साहित्य , समाजसेवा आदि के क्षेत्र मे समर्पित हर उन नवाचारी शिक्षक, साहित्यकार की प्रतिभा को जिन्होंने अपने सीखने-सिखाने के नवाचारी क्रियाकलापों से भावी पीढी, समाज व देश के समन्वित विकास/ प्रगति में अपना बहुमूल्य समय व योगदान देकर न केवल समाज में शिक्षा की एक उम्मीद कायम की है बल्कि भविष्य में अधिक संभावनाओं हेतु समाज में एक अलग पहल की है। उन प्रतिभाशाली महानुभावो को आयोजकों द्वारा एक मंच पर एकत्रित कर अपने अनुभवों एवं उपलब्धियों को एक दूसरे से सांझा करने का अवसर प्रदान किया जायेगा ।

ग्लोबल सेमिनार एवं अवार्ड-2026 कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न हैं:-

  1. अतिथियों का पंजीयन एवं स्वागत तथा स्वल्पाहार
  2. अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्वलन एवं स्वगत गीत तथा प्रार्थना सम्बोधन
  3. तकनीकी सत्र प्रथम -शिक्षा एवं शिक्षकों की बदलती भूमिका या भारत मे महिला सशक्तिकरण
  4. तकनीकी सत्र द्वितीय :The Challenges and Possibilities of Literature at Present (वर्तमान में साहित्य की चुनौतियां और संभावनाएं) विषय पर एक कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा।
  5. देश के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा “सत्ता” एकल नाटक का मंचन
  6. तकनीकी सत्र तृतीय : बिभिन्न विधाओं मे चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा
  7. तकनीकी सत्र चतुर्थ : प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति एवं ग्रुप फ़ोटोशूट तथा विधिवत समापन

ग्लोबल सेमिनार एवं अवार्ड-2026 कार्यक्रम मे भाग लेने हेतु निर्धारित प्रक्रिया के तहत चयन हेतु आप सभी अपनी प्रविष्टियाँ निम्न ई मेल पर दिनांक 18th जनवरी 2026 तक प्रेषित कर सकते हैं। कार्यकम Pay Back to Society कॉन्सेप्ट को बढ़ावा देने हेतु कार्यकम व्यवस्था हेतु सहयोग निश्चित किया गया है। नियम व शर्तो की जानकारी के लिए दिये गये फोन नंबरो पर कॉल की जा सकती हैं। ईमेल:gksss 85_org@rediffmail.com , फोन -9425118370, 9319206571 & 9179671309

नोट : चयन की प्रक्रिया, 18 सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा जो कि पूर्णरूप से पारदर्शी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *