चन्द्रकला बोरड़ की आंखों से दो लोग देख सकेंगे
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सरदारशहर।मानवता और सेवा की भावना को चरितार्थ करते हुए श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास निवासी चन्द्रकला बोरड़ का 80वर्ष की आयु में निधन होने पर उनके पति भीकमचन्द बोरड़ पुत्र रवि बोरड़ पुत्रवधु तनु बोरड़ ने चन्द्रकला बोरड़ के नेत्रों का दान करने का अनुकरणीय निर्णय लिया। इस पुनीत कार्य को सम्पन्न कराने के लिए आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान चूरू चैप्टर नेत्र संग्रह केन्द्र प्राणनाथ होस्पीटल सरदारशहर के तकनीशियन भंवरलाल प्रजापत एवं दिनेश शर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ जाकर सफलतापूर्वक नेत्र संग्रह किया।
उक्त जानकारी देते हुए केन्द्र के समन्वयक गणेशदास स्वामी ने बताया कि इस केन्द्र में यह 27वां नेत्रदान सम्पन्न हुआ।इस सेवा कार्य में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के नेत्रदान प्रभारी अशोक झाबक का विशेष योगदान रहा। चन्द्रकला बोरड़ के नेत्रदान किये जाने पर उनके परिजनों का गांविमं सरदारशहर के अध्यक्ष हिमांशु दूगड़ प्राणनाथ होस्पीटल सरदारशहर के चैयरमैन शान्तिलाल चोरड़िया व राजस्थान राज्य थली संभाग प्रभारी लोकेश सेठिया ने आभार व्यक्त किया है।



