कांग्रेस युवा नेता भास्कर भौंरी लाल शास्त्री को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कांग्रेस युवा नेता भास्कर शास्त्री को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी कांग्रेस ने 10 जनवरी 2026 को प्रेस रिलीज जारी करके दी है। नव-नियुक्त महासचिव भास्कर शास्त्री ने भारतीय युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया । दिल्ली युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर जहाँ कांग्रेस में उत्साह का महौल है। कांग्रेसजनो व युवा कांग्रेस के साथियों ने नव-नियुक्त महासचिव भास्कर शास्त्री को बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव भास्कर भौंरी लाल शास्त्री ने समाजहित एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि मुझ पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्वास जताने के लिए मैं सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी का धन्यवाद करता हूं और मैं युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओं की आवाज उठाने, संगठन को मजबूती देने और कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस पद के दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाउंगा।
नव-नियुक्त महासचिव भास्कर शास्त्री ने दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किये जाने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित भारतीय युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव जी का बड़े भाई जगप्रवेश कुमार जी का , धर्मपाल चंदेला जी , जेपी पंवार जी , उदय जी , खुशबू जी , बड़े भाई अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अक्षय लकड़ा जी और मेरे भाई प्रमोद नीरवल जी आप सबको हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ।



