Wednesday 18 September 2024 8:00 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

विकलांग कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने दिव्यांगों से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु सरकार से मांग की

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व रामलाल रैगर) l  दिव्यांगों की मांगों और समस्याओं को लेकर शुक्रवार शाम विकलांग कल्याण संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अफाक अहमद खान उनके साथ इरफान एवं तौसीफ झालावाड़ पहुंचे l झालावाड़ आगमन पर बस स्टैंड परिसर के बाहर प्रदेशाध्यक्ष अफाक अहमद खान उनके साथ आये सचिव इरफान एवं तौसीफ का माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया ।

खान ने दिव्यांगों से जुड़ी समस्याओं के बारे में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लाई गई अनेकों योजनाएं एवं दिव्यांगजन एक्ट के तहत झालावाड़ जिले के विधायक व सांसद कोष से दिव्यांगों को स्कूटी दी जाए, प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राधमिकता दी जाए, बी पी एल के सभी लाभ दिए जाएं, प्राइवेट संसाधनों में नोकरी दी जाए, दूध डेयरी कियोस्क आबंटन में शामिल किया जाए, पेंशन को 750 रुपये से 1500 रुपये की जाए, बैंको से लोन दिलवाने सहित कई समस्याओ पर चर्चा की गई ।

प्रदेशाध्यक्ष खान ने बताया कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है । इन लोगों को जो पेंशन मिलती है वह महंगाई को देखते हुए बहुत कम है । इनमें से कई लोग तो पेंशन से ही गुजारा करते हैं । पेंशन में वृद्धि हुए भी कई वर्ष हो गए हैं । इसलिए इन वर्गों की पेंशन को जल्द बढ़ाने की जरूरत है । पेंशन को प्रतिमाह समय पर देने की भी मांग की है । उन्होंने बताया कि समय पर पेंशन नहीं मिलने से इन लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

इस अवसर पर जिला विकलांग संघ अध्यक्ष राम प्रकाश भील, बजरंग लाल गुर्जर, बृजमोहन वैष्णव, राजू शर्मा, पुरषोत्तम मीणा, नंद लाल सुमन, देवेंद्र कश्यप, महेश टेलर, बृजसिंह बना, राशिद मोहम्मद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close