श्रीमती कमला रेगर पत्नी अमरजीत गहनोलिया ने कंबोडिया में कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l झुंझुनूं (राजस्थान): राजस्थान की होनहार पैरा खिलाड़ी श्रीमती कमला रैगर पत्नी अमरजीत गहनोलिया ने कंबोडिया की राजधानी फ्नोम पेन्ह में 28 मार्च से 30 मार्च 2025 तक आयोजित प्रथम एशियन पैरा थ्रोबाल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड पैरा थ्रोबॉल फेडरेशन द्वारा पैरालंपिक कमेटी ऑफ कंबोडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।
श्रीमती कमला रेगर राजस्थान पैरा थ्रोबॉल एसोसिएशन की अनुशासित खिलाड़ी हैं। हाल ही में, उन्होंने 21 से 23 मार्च 2025 तक इरोड, तमिलनाडु में आयोजित 13वीं सीनियर पुरुष एवं महिला सिटिंग वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप 2025 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में, वे राजपूताना पैरालंपिक्स वॉलीबॉल एसोसिएशन, राजस्थान की टीम का हिस्सा थी और अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को चौथा स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
श्रीमती कमला रैगर, जो कि एक होनहार प्रतिभाशाली पैरा थ्रो बॉल खिलाड़ी ने अपने अद्वितीय कौशल और समर्पण के साथ इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी, और उन्होंने अपने देश, राज्य, जिला और रैगर समाज को गौरवांवित किया है। पूरे देश को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है। उनकी इस सफलता पर पुरे देश से परिजनों व शुभचिंतको के बधाई संदेश मिल रहे हैं।