दिल्ली में आयोजित 28वां बौद्ध परिवार मिलन मेला सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली के प्रसिद्ध बुद्धा जयंती पार्क में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (रजि०),दिल्ली प्रदेश द्वारा रविवार 12 फरवरी 2023 को चरण सिंह भंडारी की अध्यक्षता में भगवान बुद्ध की विशाल की प्रतिमा” के सामने गौरवशाली 28वां बौद्ध परिवार मिलन मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया l मेले में दिल्ली सरकार में नवनिर्वाचित मंत्री राजकुमार आनंद जी ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस मेले में दिल्ली, हरियाणा व उतर प्रदेश से भरी संख्या में बौद्ध परिवारो से स्त्री-पुरुष, बुजुर्ग,युवा व बच्चे शामिल हुए l
रविवार 12 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे से दिल्ली, हरियाणा व उतर प्रदेश से पंचशील ध्वज के साथ बौद्ध अनुयायियों का आयोजन स्थल पर आना शुरू हुआ और बुद्धा जयंती पार्क में स्थित भगवान बुद्ध की 8 फीट ऊँची तांबे की विशाल प्रतिमा के सामने खिलते हुए फूलों के सुंदर सुव्यवस्थित उद्यान में एकत्रित हुए l
कार्यक्रम के शुरुआत में बौद्ध भिक्षुओ द्वारा तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष मोमबती जलाकर प्रार्थना की l प्रार्थना सभा में आये हुए सभी बौद्ध अनुयायियों ने हिस्सा लिया । तत्पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों और महिलाओं के खेल-कूद प्रतियोगिता, बच्चों की दौड़, रस्साकसी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर गेम, धम्म गीत गायन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में कालबेलिया डांस, कच्ची घोड़ी डांस, कठपुतली डांस, पचंशील गुब्बारों को आकाश में छोड़ना आदि अविस्मरणीय आयोजन किये गए l लोगो ने भव्य मेले के भरपूर आनंद लेकर ख़ुशी का इजहार किया l
यूथ फॉर बुद्धिस्ट इण्डिया और सम्यक प्रकाशन ने सहयोगी के रुप में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । सम्यक प्रकाशन द्वारा आयोजित बौद्धाचार्य शांतिस्वरूप बौद्ध जी की स्मृति में बोधिसत्व चित्रकला का आयोजन किया गया । विजेता बच्चों को बौद्धाचार्य शांतिस्वरूप बौद्ध सम्मान से विभूषित किया गया । धम्म गायन प्रतियोगिता यूथ फॉर बुद्धिस्ट इण्डिया के द्वारा आयोजित की गई और प्रतियोगिताओ में प्रथम, दिवतीय स्थान पर आने वाले विजेता महिलाओ व बच्चो को उत्साहवर्धन स्वरूप मोमेटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
गौरवशाली 28वां बौद्ध परिवार मिलन मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम सांय 4 बजे तक चला l सन 1996 ईस्वी से मनाए जाने वाला यह एक राज्य स्तर पर दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (रजि) दिल्ली स्टेट द्वारा ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बौद्ध धर्म का प्रचार करना और बौद्ध परिवारो का आपस में मिलना और विचारो का आदान प्रदान करना था l समता मूलक समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा है l