जोधपुरा रैगर मौहल्ला निवासी अभिषेक बाकोलिया 11 फरवरी से लापता है, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज है, कोई सुराग नहीं
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर / जोधपुरा रैगर मौहल्ला निवासी अभिषेक बाकोलिया पुञ धोलाराम बाकोलिया 11 फरवरी को सुबह उदयपुर कंपनी जाने का बोल कर धर से निकला था जो ना तो उदयपुर पहुचा है ना ही वापस धर जिसकी गुमशुदगी अमरसर थाने के अंदर दर्ज करा रखी है और वही पीड़ित परिवार का रो रो के बुरा हाल है l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जोधपुरा रैगर मौहल्ला निवासी अभिषेक बाकोलिया पुञ धोलाराम बाकोलिया 11 फरवरी से लापता है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अमरसर थाने में दर्ज है l परिजनो ने अपने स्तर पर जयपुर के अनेक जगहो पर धुम कर लडके को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन लडका कही नही मिला l
भाजपा नेता कैलाश बाकोलिया ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि अति शीध्र लड़के को तलाश करने की कोशिश करें अन्यथा आगे हमें अवश्यक कदम उठाते हुऐ 19 फरवरी को अमरसर थाना पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा, जिसका जिम्मेदार थाना प्रशासन होगा l