Wednesday 18 September 2024 5:45 AM
जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के कार्यालय में युवा नेता रोशन मुण्डोतिया के पहुँचने पर स्वागत किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के कार्यालय में मंगलवार 14 फरवरी 2023 को जयपुर से युवा नेता रोशन मुण्डोतिया व उमेश मुण्डोतिया (निगम पार्षद) पहुंचे l पंचायत कार्यालय में मौजूद सदस्यों ने उनका स्वागत किया l सभी ने बैठकर सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक विषयो पर चर्चा की l

मंगलवार को दोपहर में जयपुर से रोशन मुण्डोतिया व उमेश मुण्डोतिया (निगम पार्षद) दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के कार्यालय में पधारे l उस समय कार्यालय में कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया के साथ पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सीवाल, कुंदन लाल खटनावलिया, समाजशास्त्री के.के.सीवाल, पृथ्वीराज बारोलिया व राजेश चांदोलिया नुपुर बड़ोलिया सहित कई लोग मौजूद थे l

पंचायत कार्यालय में युवा नेता रोशन मुण्डोतिया व उमेश मुण्डोतिया (निगम पार्षद) का माला पहनाकर व पगड़ी बंधवाकर स्वागत किया गया l सभी ने बैठकर सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक विषयो पर चर्चा की l युवा नेता रोशन मुण्डोतिया ने कहा कि संगठित होकर ही समाज का विकास किया जाना संभव है । इसलिए संगठित रहें और समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाएं । पिछले कई वर्षों में समाज ने काफी उन्नति की है । महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास पर जोर दिया जाये l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close