राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा ने सामाजिक सुधार, शिक्षा, राजनैतिक व अत्याचारों से निपटने आदि के विषयों पर चर्चा की
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा (रजि.) रजिस्ट्रेशन नम्बर 68/1972-73 की मिटिंग 09/04/2023 को जिला सीकर के गोपाल सदन स्थित सभा भवन (हाल) में अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. के. मोहनपुरिया, शंकर लाल नारोलिया उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा , श्रीमती लीलावती वर्मा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, आचार्य अनिल के शास्त्री सचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा के आतिथ्य में तथा दयानंद कुलदीप अध्यक्ष राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा की अध्यक्षता में सामाजिक, राजनैतिक विषयों के साथ साथ अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए मिटिंग का आयोजन किया गया l
ऐडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया महासचिव राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिटिंग में प्रान्तीय महासभा के प्रान्तीय महासचिव ऐडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया, उपाध्यक्ष बृजमोहन मौर्य, उपाध्यक्ष सुखदेव अटल, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामदयाल वर्मा, समाज सेवी धर्मराज दीवान, समाज सेवी मदनलाल जाजोरिया सहित कई समाज बन्धु उपस्थित रहे l सभी अतिथियों का सम्मान किया गया l मिटिंग में समाज सुधार व समाज में शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा बढावा देने के साथ साथ बालिका शिक्षा को बढावा देने पर चर्चा की गई l
मिटिंग में समाज के लोगों के साथ होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध एक साथ मिलकर कानून अनुसार कार्यवाही करवाने हेतु संघर्ष करने बाबत चर्चा की गई व सामाजिक कुरुतियो को छोडने हेतु चर्चा की गई l सर्वसम्मति से प्रान्तीय महासभा के जिला अध्यक्ष के रूप में परसराम जी बाकोलिया व युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद के लिए रणजीत जी सबलानिया के नाम पर सहमति बनी ! कार्यक्रम को सुचारू रुप से चलाने हेतु मंच संचालन हंसराज मुण्डोतिया (व्याख्याता) ने किया l