बहुजन समाज पार्टी ने भवानी मंडी में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती मनाई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर) l भवानी मंडी 14 अप्रैल संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती मेला मैदान मैं मनाई गई l जिसमे मुख्य अतिथि कृष्णा जी, किशोर तवर जी, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी डालू राम मेघवाल मकसूद मंसूरी उपस्थित रहे l बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला इससे पूर्व सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बाबा साहब का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम मनाया l
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं महिलाओं ने अंबेडकर सर्किल पर जाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर बाबा साहब के जन्मोत्सव पर जय भीम, जय भारत के जयघोष के नारे लगाते हुए जय कांशीराम व बहन कुमारी मायावती जिंदाबाद के नारे वातावरण में गुंजायमान हो रहे थे l
इस अवसर पर जिला प्रभारी डालू राम मेघवाल, विधानसभा अध्यक्ष मोती लाल मेघवाल, उपाध्यक्ष विष्णु पवार, महासचिव राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, बीएफ मनोज कुमार, विधानसभा संयोजक राजेश सिंघम, बालचंद, रतीराम, शिवलाल, बाबा वाल्मीकि, राजू लाल, गुड्डी बाई, पिंकी भाई, रवि, गुरुदयाल, रमेश जी, मनोज, राजबहादुर, जगदीश संगत, राजू लोड, प्रतिक्षा, धापू भाई, नीलम गुर्जर, कोमल, पूरा लाल, हसीना भी, भरत चौहान एवं दक्ष चौहान आदि मौजूद थे l